नई दिल्ली, अगस्त 27 -- रेनो भारतीय बाजार में काइगर फेसलिफ्ट लॉन्च कर चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपए है। यानी ये ट्राइबर फेसलिफ्ट के समान ही है। कंपनी ने NA पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट सहित सभी वैरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। साथ ही, रेनो ने नई काइगर में लगाए जा सकने वाले सभी संभावित एक्सेसरीज का भी खुलासा किया है। अलग-अलग एक्सेसरीज पर जाने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि रेनो काइगर फेसलिफ्ट के साथ विशेष एक्सेसरीज पैक भी दे रही है। इन्हें अट्रैक्टिव पैक, इनिशियल पैक, एसयूवी पैक और स्मार्ट पैक कहा जाता है। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं। 1. अट्रैक्टिव पैकअट्रैक्टिव पैक में बोनट स्कूप, फ्रंट ग्रिल इन्सर्ट, फ्रंट बम्पर गार्निश, फॉग लैंप गार्निश, डोर हैंडल गार्निश, प्रिंटेड कार्पेट फ्लोर मैट, रूफ लैंप गार्निश औ...