नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारतीय कार बाजार में भले ही SUV का बोलबाला बढ़ता जा रहा हो, लेकिन सेडान सेगमेंट अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। दिसंबर 2025 में टॉप-10 सेडान कारों की बिक्री के आंकड़े यही साबित करते हैं। हालांकि, रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले, लेकिन कुछ मॉडल्स ने साल-दर-साल अच्छी ग्रोथ दर्ज की, जिससे साफ है कि सही कीमत और सही पैकेजिंग के साथ सेडान आज भी खरीदारों को पसंद आ रही हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो और एस-प्रेसो पर 100% रोड़ टैक्स की छूट; देखें डिटेलडिजायर फिर बनी नंबर-1 सेडान सेगमेंट में सबसे आगे रही मारुति डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) ने दिसंबर 2025 में 19,072 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। यह आंकड़ा दिसंबर 2024 के मुकाबले करीब 15% ज्यादा है। नई जेनरेशन डिजायर (...