नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई कार लेने की सोच रहे हैं, तो टाटा पंच (Tata Punch) आपके लिए एक बढ़िया डील लेकर आई है। नवंबर 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी SUV पर शानदार डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। इस बार ऑफर पहले से भी ज्यादा है और अब आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर डिस्काउंट की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मचेगी बलेनो खरीदने की लूट, Rs.5.99 लाख इस कार पर आई हजारों की छूटऑफर में नवंबर 2025 में क्या मिल रहा है? टाटा पंच के MY2024 (Model Year 2024) स्टॉक पर कंपनी कैश डिस्काउंट के रूप में 25,000 रुपये तक का फायदा दे रही है। वहीं, अगर आप MY2025 मॉडल लेते हैं, तो आपको एक कॉम्बो ऑफर मिलेगा। इसमें 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस और 10,0...