नई दिल्ली, अगस्त 5 -- देश की अंदर जुलाई 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। पिछले महीने मारुति डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी 20,895 यूनिट बिकीं। 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकने वाली ये एकमात्र कार रही। इस लिस्ट में हैचबैक सेगमेंट की मारुति वैगनआर चौथे नंबर पर पहुंच गई। इस लिस्ट में वैगनआर के अलावा मारुति स्विफ्ट और मारुति बलेनो की एंट्री मिली। खास बात ये है कि जून 2025 में बलेनो टॉप-10 की लिस्ट से बाहर थी। जबकि इस बर ये 10वीं पोजीशन पर रही। वैगनआर लगातर इस सेगमेंट को डोमिनेट कर रही है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है। जुलाई की टॉप-10 कारों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी के 7 मॉडल शामिल रहे। वहीं, हुंडई, महिंद्रा और टाटा के 1-1 मॉडल के जगह मिली। मारुति सुजुकी डिजायर...