नई दिल्ली, फरवरी 15 -- हुंडई की पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड i10 Nios पर फरवरी, 2025 के दौरान बंपर छूट मिल रही है। बता दें कि हुंडई ग्रैंड i10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) खरीदने पर ग्राहकों को इस दौरान 68,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, यह छूट MY 2024 पर उपलब्ध है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।कुछ ऐसा है कार का पॉवरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई ग्रैंड i10 Nios में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, हुंडई ग्रैंड i10 Nios में ग्राहकों को सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। यह भी पढ़ें- शानदार और सुरक्षित हो चुकी हैं देश की ये 3 सस्ती सेडान, कई फीचर्स भी मिल...