नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक सेगमेंट के कारों की डिमांड हमेशा रही है। अगर FY 2025 में हुई सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया। मारुति वैगनआर ने इस दौरान 1 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,98,451 यूनिट कारों की बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा FY 2024 में 2,00,177 यूनिट था। भारतीय मार्केट में मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.47 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं इस दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।चौथे नंबर पर रही मारुति ऑल्टो बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति स्विफ्ट ने इस दौरान 8 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,79,...