नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारतीय ग्राहकों के बीच सीएनजी कारों की डिमांड हमेशा से रही है। अगर FY 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagonr) सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार बनी। बता दें कि इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी को कुल 1,02,128 ग्राहक मिले। इस तरह मारुति वैगनआर अपनी ही कंपनी की अर्टिगा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कर रही। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी वैगनआर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- अब 50% तक सस्ता हुआ टोल! घट गया ब्रिज, टनल और फ्लाईओवर वाले हाईवे का टैक्सइतनी है वैगनआर की कीमत कार में फीचर्स के तौर पर 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स के साथ 14-इंच का...