नई दिल्ली, जनवरी 7 -- हुंडई ने हाल ही में कमर्शियली इस्तेमाल करने के लिए डेडिकेटेड टैक्सी मॉडल प्राइम HB ​​हैचबैक और प्राइम SD सेडान लॉन्च की हैं। प्राइम HB ​​हैचबैक ग्रैंड i10 निओस और प्राइम SD सेडान ऑरा पर बेस्ड है। प्राइम HB ​​की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए और प्राइम SD की कीमत 6.90 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इन कारों को खास EMI ऑप्शन भी पेश किए हैं। इन दोनों कारों को 31,950 रुपए का डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। जिसके बाद हर महीने 11,870 की EMI देनी होगी। दूसरी तरफ, इनका ब्रोशर सामने आने के बाद कीमतों में हल्का कन्फ्यूजिन पैदा हो गया है। दरअसल, ब्रोशर में हुंडई प्राइम HB ​​की एक्स-शोरूम कीमत 6.40 लाख रुपए है। यानी कंपनी द्वारा लॉन्च की गई कीमत से 40 हजार रुपए ज्यादा। अब इन दोनों में किस कीमत में ग्राहकों को कार ...