नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के लिए अक्टूबर डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस महीने आप इस कार को खरीदते हैं तब 70,000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है। इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज स्कीम, स्क्रैपेज डिस्काउंट और एक्सेसरी किट शामिल हैं। इतना ही नहीं, नए GST 2.0 के बाद इस कार को खरीदना भी आसान हो गया है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,74,000 लाख रुपए थी, जो अब 75,100 रुपए घटकर 5,98,900 रुपए हो गई है। यानी अब इसकी कीमत 6 लाख भी नहीं रह गई।2025 बलेनो का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस >> सुज़ुकी द्वारा तैयार 2025 बलेनो अब ज्यादा अग्रेसिव डिज़ाइन के साथ और भी मजबूत नजर आती है। इसमें एक व्यवस्थित और एयरोडानामिक बॉडी डिजाइन मिलता है जो बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ आती है। इसके आ...