नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- हुंडई के लिए उसकी एंट्री लेवल एक्सटर SUV लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। ऐसे में सितंबर में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको शानदार डिस्काउंट मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस कार पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। साथ ही, 22 सितंबर से इस पर टैक्स के 86,156 रुपए भी बचेंगे। इस तरह ग्राहकों को मोटी बचत करने का मौका मिलेगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 19 km/l और CNG का माइलेज 27.1 km/kg है। एक्सटर की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए है। जबकि 22 सितंबर से इसकी नई कीमत 5,68,033 रुपए हो जाएगी। यानी इस कार पर मिनिमम 31,867...