नई दिल्ली, अगस्त 22 -- मोदी सरकार दीवाली से कई चीजों पर GST में कटौती करने वाली है। इसमें छोटी कारों को भी शामिल किया गया है। हालांकि, सरकार ने फिलहाल ये साफ नहीं किया है कि वो छोटी कारों की कैटेगरी में कितने लाख रुपए तक के मॉडल शामलि करेगी। वहीं, इन पर कितना GST कम किया जाएगा। वैसे, माना ये जा रहा है कि GST को 28% से घटाकर 18% तक किया जा सकता है। यानी GST में सीधे 10% की कटौती हो सकती है। ऐसे में मिडिल क्लास के लिए कार खरीदना आसान हो जाएगा। इसका असर रेनो कंपनी के मॉडल पर भी होगा, जो देश के अंदर सस्ती कारें बेचती है। रेनो के पोर्टफोलियो में क्विड हैचबैक, काइगर SUV और 7-सीटर ट्राइबर MPV शामिल है। अभी कारों पर कुल 29% टैक्स लग रहामान लीजिए किसी छोटी कार का बेस प्राइस (एक्स-फैक्ट्री कीमत) 5,00,000 रुपए है। तो उस पर 28% GST के साथ 1% सेस लगता...