नई दिल्ली, मार्च 6 -- देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV में रेनो काइगर का नाम भी शामिल है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपए है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए इसकी शुरुआत कीमत 7.34 लाख रुपए है। कंपनी इस SUV के 2024 वैरिएंट पर 73,000 रुपए और 2025 वैरिएंट पर 43,000 रुपए का कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, RXE और RXL वैरिएंट पर कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। मौजूदा ग्राहकों को 10,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। ग्राहकों को 8,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 4,000 रुपए तक का रूरल डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं, 3,000 रुपए का रेफरल बोनस भी शामिल है।काइगर के फीचर्स और इंजन नई काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स,...