नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- Penny stock SVP Global Textiles: भारतीय शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयर ने तूफानी रफ्तार पकड़ ली। ऐसा ही एक पेनी शेयर- एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को यह शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ Rs.6.27 पर पहुंच गया। यह शेयर के दिसंबर 2024 के बाद का उच्चतम स्तर है। बता दें कि पांच कारोबारी दिन में इस शेयर ने 78% का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर शेयर इसी तरह के रिटर्न के साथ महीने का अंत करता है तो यह दिसंबर 2017 के बाद से इसकी सबसे बड़ी मासिक उछाल होगी। शेयर ने मार्च में 10 साल के निचले स्तर को छूने के बाद मजबूत वापसी की और अगले सात में से छह महीने बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान कुल 152% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।तीन साल में पहली बार पॉजिटिव रिटर्न अब तक की तेजी के स...