नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Multibagger penny stock: ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) के शेयर (Transformers & Rectifiers India) ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 855 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। पिछले पांच सालों में मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 9,655.14 प्रतिशत बढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत करीबन Rs.6 से कई गुना बढ़कर Rs.855 पर आ गया है। पांच सालों में स्टॉक 164 गुना से अधिक बढ़ गया है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक के पास कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश होता और अब तक निवेश को बनाए रखता तो यह रकम बढ़कर Rs.1.64 करोड़ (Rs.1 लाख x 164) हो जाता।क्या है डिटेल हालांकि, छोटी अवधि में स्टॉक निवेशकों की रुचि को आकर्षित करने में विफल रहा है। पिछले मह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.