नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- माइक्रोकैप कंपनी जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (GHV Infra Projects Ltd) ने इस साल बाजार में इतिहास रच दिया है। एक साल पहले दिवाली के समय मात्र Rs.2 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी अब निवेशकों के लिए 5,300% का रिटर्न दे चुकी है। कंपनी के शेयर पिछली दिवाली के Rs.5.83 से बढ़कर सोमवार को Rs.313.60 तक पहुंच गए। यह शानदार उछाल कंपनी को मिले बड़े ऑर्डर्स और कारोबारी पुनरुद्धार के चलते आया है।शेयरों में ऐतिहासिक तेजी जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का शेयर इस साल सम्वत 2081 में मल्टीबैगर साबित हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उस समय आई जब कुछ सालों तक कंपनी की बिक्री शून्य रही थी। इसके बावजूद, 2025 में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद कंपनी ने शानदार वापसी की है।कंपनी के कारोबार में बड़ी प्रगति वित्त वर्ष 20...