नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- TecSox Launched AURA Smart Projector: भारत में होम एंटरटेनमेंट का लेवल तेजी से बदल रहा है। पहले जहां बड़े बजट और भारी प्रोजेक्टर ही घर में "सिनेमा जैसा अनुभव" दे पाते थे, वहीं अब TecSox ने यह ख्वाहिश हर यूजर के बजट में फिट कर दी है। कंपनी ने अपना नया AURA Smart Projector लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रुपए रखी गई है। यह प्रोजेक्टर न केवल सस्ता है, बल्कि इसमें वे सभी फीचर्स हैं जो आमतौर पर 15-20 हजार रुपये वाले प्रोजेक्टर में मिलते हैं। AURA एक सुंदर, कॉम्पैक्ट और स्मार्ट प्रोजेक्टर है जो भारतीय घरों के हिसाब से तैयार किया गया है। चाहे बेडरूम में मूवी नाइट करनी हो, लिविंग रूम में फैमिली शो देखना हो या रूफटॉप पर क्रिकेट मैच AURA हर जगह तेजी से सेटअप होकर "पोर्टेबल थिएटर" जैसा अनुभव देता है। यह प्रोजेक्टर 30,00...