नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- नया टीवी, साउंडबार, वॉशिंग मशीन या एयर कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। फ्रेंच ब्रैंड थॉमसम इंडियन यूजर्स को फ्लिपकार्ट की सुपर कूलिंग डेज सेल में इन प्रोडक्ट्स पर बंपर डील दे रहा है। 24 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आप केवल 5,999 रुपये में टीवी और 4990 रुपये में वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं। साथ ही सेल में सबसे सस्ता थॉमसन एयर कूलर मात्र 4199 रुपये का मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि सेल में कंपनी का कौनसा प्रोडक्ट कितने का मिल रहा है।थॉमसम टीवी के मॉडल और उनका सेल प्राइस अगर बेहद कम बजट में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो 24Alpha001 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह सेल में मात्र 5,999 रुपये का मिल रहा है। इसी तरह सेल में 32 इंच वाला 32ALPHA007BL टीवी 7,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप 40 इंच ...