नई दिल्ली, जुलाई 8 -- OnePlus ने अपने नई True Wireless इयरबड्स OnePlus Buds 4 को भारत में पेश किया है। यह डिवाइस एक शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस है, जिसमें एक बड़े 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर के साथ-साथ पूरी तरह से डुअल-ड्राइवर सेटअप शामिल है। OnePlus Buds 4 उन्नत Adaptive ANC, लंबी बैटरी लाइफ, AI कॉल नॉइज कैंसलेशन और गेमिंग उपयोग के दौरान कम लेटेंसी जो इसे बजट में मिलने योग्य प्रीमियम ऑप्शन बनाती है। OnePlus Buds 4 की कीमत और उपलब्धता OnePlus Buds 4 को 5,999 रुपये में लॉन्च किया है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे 500 रुपये की छूट के बाद 5,499 रुपये में उपलब्ध होंगे। यह बड्स दो कलर वैरिएंट Zen Green और Storm Grey में उपलब्ध हैं। सेल 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, Amazon, OnePlus.in, Flipkart, Myntra सहित मुख्य रिटेल स्टोर जैसे Croma, Reliance D...