नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारत में Made in India ब्रांड्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और इसी कड़ी में Unix India ने अपने नए पोर्टेबल स्पीकर Pop Beat को लॉन्च कर दिया है। यह स्पीकर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि उनका ऑडियो एक्सपीरियंस कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल हो। कंपनी ने इसे खासकर यूथ और कैज़ुअल यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है। कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद यह स्पीकर 1000mAh बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज पर 6 घंटे तक का बैकअप देती है। जानिए कीमत और सभी फीचर्स: Unix Pop Beat की कीमत Unix Pop Beat की कीमत सिर्फ 599 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, प्रमुख रिटेल स्टोर्स और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर खरीदा जा सकता है। किफायती कीमत और एडवांस फीचर्स के चलते यह स्पीकर ...