नई दिल्ली, मार्च 17 -- आज अडानी पावर लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। कैंटर फिट्जराल्ड ने अडानी ग्रुप के इस शेयर पर 'ओवरवेट' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। उनका कहना है कि थर्मल पावर अभी भी महत्वपूर्ण है और भारत की अर्थव्यवस्था के बढ़ने और परिपक्व होने के साथ, देश थर्मल पावर पर निर्भर रहेगा। आज सुबह यह एनर्जी स्टॉक 511.95 रुपये पर खुला और 516.30 रुपये पर पहुंचने के बाद सुबह पौने दस बजे के करीब 515.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसमें 0.77 पर्सेंट की बढ़त थी। अडानी पावर भारत में 11 थर्मल पावर प्लांट और एक सोलर पावर प्लांट का मालिक और ऑपरेटर है। 17.5 GW की प्रभावी क्षमता के साथ, यह भारत का सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर जनरेटर है। अडानी पावर के पास टाटा पावर और रिलायंस पावर जैसी कंपनियों से अधिक थर्मल पावर क्षमता है और केवल सरकारी N...