नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- हीरो के लिए उसकी सस्ती और फैमिली मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) को शानदार ग्रोथ मिली है। दरअसल, नवंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट में ये बाइक टॉप-10 मॉडल की लिस्ट में शआमिल रही। वहीं, इसे 67% की शानदार ईयरली ग्रोथ मिली। बता दें कि नवंबर 2024 में इसकी 61,245 यूनिट बिकी थीं, जो नवंबर 2025 में बढ़कर 91,082 यूनिट हो गईं। यानी इसे 67% की सालाना ग्रोथ मिली। बता दें कि कंपनी ने जुलाई में इसका नया मॉडल लॉन्च किया था। जिसे HF डीलक्स प्रो नाम दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 55,992 रुपए है। हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स प्रो मोटरसाइकिल में i3s टेक्नोलॉजी, लो फ्रिक्‍शन इंजन, नए ग्राफिक्‍स, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, लो फ्यूल इंडीकेटर, 18 इंच व्हील, एडजस्‍टेबल रियर सस्‍पेंशन जैसे फ...