नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Trualt Bioenergy की शेयर बाजारों में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई में 10 प्रतिशत की प्रीमियम के साथ 545.40 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, बीएसई में कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 550 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। बता दें, कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 472 रुपये 496 रुपये था।लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली बाजार के मूड को देखते हुए Trualt Bioenergy के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई में स्टॉक 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 530 रुपये के इंट्रा-डे लो वेल पर आ गया था। यह भी पढ़ें- 'जीएसटी बचत उत्सव' का कमाल, नवरात्रि में दिवाली बिक्री25 सितंबर को खुला था आईपीओ Trualt Bioenergy रिटेल निवेशकों के लिए 25 सितंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 29 सितंबर तक दांव लगाने क...