नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Jetking Infotrain share price: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बाजार में बड़ी गिरावट के बीच माइक्रोकैप कंपनी जेटकिंग इंफोट्रेन के शेयर में एक बार फिर अपर सर्किट लग गया। शेयर में गुरुवार को 2% का अपर सर्किट लगा और बीएसई पर भाव 235.40 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।55 रुपये है शेयर के 52 हफ्ते का लो आपको बता दें कि जेटकिंग के शेयर में इस महीने 13वीं बार अपर सर्किट लगा है। बीते कुछ महीनों में शेयर लगातार बढ़ा है और तीन महीने में 135% से ज्यादा चढ़ गया है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 55.15 रुपये है। यह भाव पिछले साल जुलाई महीने में था। शेयर के 12 महीने का रिटर्न 310% है।क्या है तेजी की वजह शेयर में तेजी की मुख्य वजह बिटकॉइन में ट्रेजरी के बड़े बदलाव को माना जा सकता है। कंपनी का बिटकॉइन पर बड़ा ...