नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Gold Price on Diwali 2025: दिवाली और शादी के मौसम में जहां लोग सोने की खरीदारी को शुभ मानते हैं, वहीं कीमतों में इस ऐतिहासिक बढ़ोतरी ने आम ग्राहकों की जेब पर भारी असर डाला है। दिवाली से पहले सोने के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते एक साल में सोना लगभग Rs.51,000 प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। पिछले साल दिवाली के समय जहां सोने की कीमतें औसतन Rs.79,820 प्रति 10 ग्राम के आसपास थीं, वहीं इस बार त्योहार से पहले यह बढ़कर Rs.130350 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यह रेट ibjarates.com के मुताबिक है।क्या है एनालिस्ट की राय एनालिस्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव जैसे कारणों से सोने की कीमतों में लगातार तेजी ...