नई दिल्ली, जनवरी 13 -- होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी (Honda City) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी पूरे लाइन-अप पर नहीं, बल्कि सिर्फ होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) के ZX वैरिएंट पर लागू की गई है। इस बदलाव के बाद सिटी (City) हाइब्रिड खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी नई कीमतों पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीसिर्फ हाइब्रिड ZX वैरिएंट हुआ महंगा होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) का ZX ट्रिम अब 51,700 महंगा हो गया है, जो कि करीब 2.65% की बढ़ोतरी है। पहले इस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.48 लाख थी, जो अब बढ़कर 20 लाख (एक्स-शोरूम) हो ग...