नई दिल्ली, जून 4 -- रेनो इंडिया जून में अपनी सबसे सस्ती कार क्विड पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस कार को इस महीने खरीदने पर 90,000 रुपए तक के फायदा मिलेंगे। इतना ही नहीं, कंपनी ने इसकी सेल्स बढ़ाने के लिए स्पेशल प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है। 6 जून से 16 जून, 2025 तक चलने वाले इस कैंपेन में कंपनी अपने कुछ सबसे ज्यादा डिमांड वाले वैरिएंट RXT, RXT+ और RXZ पर लिमिटेड टाइम के लिए बेनिफिट दे रही है। ये विशेष ऑफर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है। जबकि मौजूदा ग्राहकों को उनकी रॉयल्टी के लिए बोनस दिया जा रहा है। बता दें कि क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए है। VIN 2025 (ऑल इंडिया)0% रेट ऑफ इंटरेस्ट सिलेक्टेड वैरिएंट या कैश बेनिफिट 15,000 रुपए तकएक्सचेंज बेनिफिट 15,000 रुपए तकएडिशनल कॉर्पोरेट डिस्काउंटएक्सचेंज बे...