नई दिल्ली, अगस्त 15 -- SVANidhi scheme: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में कई अहम ऐलान किए। इस दौरान उन्होंने कुछ पुरानी योजनाओं का भी जिक्र किया। इनमें से एक योजना-पीएम स्वनिधि की है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश में रेहड़ी-पटरी वालों को सशक्त बना रही है।क्या कहा पीएम ने पीएम मोदी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए एक विशेष माइक्रो-लोन सुविधा लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाली जमीनी योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री ने कहा- आपने देखा होगा, वे (रेहड़ी-पटरी वाले) अब यूपीआई के माध्यम से भुगतान स्वीकार और कर रहे हैं। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाला इस तरह का परिवर्तन एक ऐसी सरकार को दर्शाता है जो परवाह करती है।योजना के बारे में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय इस योजन...