नई दिल्ली, जून 25 -- Multibagger Small Cap share: महज 5 साल में एक छोटे से शेयर ने 33500 पर्सेंट की छलांग लगाकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया। हम बात कर रहे हैं हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की जो, सड़कों, पुलों और विभिन्न सिविल इंजीनियरिंग परियोजनाओं के निर्माण में माहिर एक प्रमुख भारतीय कंपनी है। 26 जून 2025 को इसके एक शेयर का भाव महज 12 पैसा था।आज क्यों है हजूर की चर्चा हजूर मल्टी जेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) के शेयरों ने बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी दिखाई। यह उछाल कंपनी द्वारा दो निवेशकों, शिल्पाबेन महेषकुमार शाह और रुतुराज भालचंद्र ठाकरे, को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 5,27,500 नए इक्विटी शेयर जारी करने की खबर के बाद आया। यह भी पढ़ें- 99 पैसे के इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट, कंपनी का बड़ा ऐलान यह भी पढ़ें- शेयर मा...