नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- पावना इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में मंगलवार, 25 नवंबर, 2025 को लगभग 14 प्रतिशत की तेजी आई। यह उछाल कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा के बाद आया। इस समझौते से ऑटो-कंपोनेंट्स निर्माता कंपनी के विस्तार की योजना का पता चलता है। कंपनी ने यह जानकारी 24 नवंबर, 2025 को बीएसई और एनएसई को दायर एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। इस बीच, भारतीय शेयर बाजार आज के कारोबार में लगभग 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस बीच सवा 11 बजे के करीब पावना इंडस्ट्रीज में केवल 2.34 पर्सेंट की तेजी रह गई थी। शेयर 31 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।निवेश और रोजगार की योजना रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, पावना इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश में एक नए प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए अग...