नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- स्मॉल कैप कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज (Integrated Industries) के शेयरों में आज 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में सोमवार को यह स्टॉक 26.13 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 29.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों का भाव 10.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 28.21 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में बीते 6 सत्रों के दौरान 60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज शेयरों को मजबूत वैल्यूएम को सपोर्ट कर रहा है। आज 34 लाख शेयरों की खरीद बिक्री हुई है। वहीं, एक हफ्ते में कंपनी का शेयर औसतन 25 लाख शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है। यह भी पढ़ें- चमक बिखेर रहा है अडान...