नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- स्कोडा इंडिया ने भारतीय बाजार में 25 साल का सफर तय कर लिया है। इस शानदार उपलब्धि पर कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक बिल्कुल नई ऑक्टेविया RS को फिर से पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.99 लाख रुपए है। लिमिटेड-रन, फुली बिल्ट यूनिट (FBU) के रूप में लॉन्च की गई इस परफॉर्मेंस सेडान को रिकॉर्ड तोड़ रिस्पॉन्स मिला है। दरअसल, इसकी सभी यूनिट प्री-बुकिंग खुलने के केवल 20 मिनट के अंदर भी बिक गईं। भारत में पहली बार 2004 में पेश की गई ऑक्टेविया RS अपने टर्बो-पेट्रोल इंजन और ड्राइवर-फोक्सड डायनामिक्स के साथ परफॉर्मेंस सेडान के लिए एक मानक बन गई। नई स्कोडा ऑक्टेविया RS की डिलीवरी 6 नवंबर, 2025 से शुरू होगी। नई स्कोडा ऑक्टेविया RS पहले से ज्यादा पावरफुल अवतार में आई है। इसमें 2.0-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिय...