नई दिल्ली, जनवरी 14 -- अगर आप नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। जी हां, क्योंकि भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सन (Tata Nexon) इस समय शानदार ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। कंपनी इस महीने नेक्सन (Nexon) पर कुल 50,000 तक के फायदे दे रही है, जिससे यह SUV पहले से कहीं ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बन गई है। आइए जरा विस्तार से जातने हैं कि इस 50,000 तक के डिस्काउंट में क्या-क्या शामिल है? यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्ती50,000 तक के फायदे में क्या-क्या? टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पर मिलने वाले इस कुल बेनिफिट्स में कई तरह के ऑफर्स शामिल हैं, जैसे कि कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट (पहले से टाटा कार रखने वालों के लिए)। ...