नई दिल्ली, फरवरी 13 -- साल 2024 में टाटा पंच देश की नंबर-1 कार रही है। बीते साल इस कार की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। इस कार की इस डिमांड का दौर फाइनेंशियल ईयर 2025 में भी जारी है। दरअसल, FY2025 के 10 महीने के दौरान पंच की 1.64 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। वहीं, पिछले साल की तरह मारुति वैगनआर इससे पीछे बनी हुई है। इसकी 1.61 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। इस लिस्ट में लगभग सभी पॉपुलर मॉडल जैसे हुंडई क्रेटा, मारुति अर्टिगा, मारुति ब्रेजा, मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो शामिल हैं। इस लिस्ट में 5 मॉडल ऐसे हैं जिनकी 1.50 लाख से ज्यादा यूनिट बिकी हैं। चलिए एक बार FY2025 (10 महीने) की टॉप सेलिंग कारों पर नजर डालते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025 के 10 महीने के दौरान हुई सेल्स की बात करें तो टाटा पंच की 1,64,294 यूनिट, मारुति वैगनआर की 1,61,397 यूनिट...