नई दिल्ली, जनवरी 10 -- साल 2025 का आखिरी महीना यानी दिसंबर मारुति स्विफ्ट के दबदबे के साथ खत्म हुआ। दरअसल, बीते महीने देश के हैचबैक सेगमेंट में एक बार फिर स्विफ्ट नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इसने अपनी ही कंपनी की सबसे बड़ी कॉम्पटीटर वैगनआर को पीछे छोड़ दिया। दिसंबर में स्विफ्ट की 18,767 यूनिट और वैगनआर की 14,575 यूनिट बिकीं। यानी दोनों कारों के बीच 4,192 यूनिट का अंतर रहा। स्विफ्ट का सालाना आधार पर 80% की ग्रोथ मिली। जबकि, वैगनआर को इस दौरान 16% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। स्विफ्ट को LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI Plus ट्रिम में खरीद सकते हैं। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 5,78,900 रुपए है।स्विफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें म...