नई दिल्ली, जुलाई 1 -- मारुति सुजुकी इंडिया की फाइनेंशियल 2025 (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025) सेल्स के आंकड़े सामने आ गए हैं। कंपनी के लिए एक बार फिर वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर सामने आई है। दरअसल, वैगनआर की 1,98,451 यूनिट बिकीं। कंपनी के लिए बीते फाइनेंशियल ईयर में जिस कार ने बेहतर परफॉर्मेंस दिया वो अर्टिगा रही। दरअसल, कंपनी के लिए वैगनआर के बाद अर्टिगा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वहीं, ब्रेजा लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही। इनकी डिमांड के सामने स्विफ्ट, बलेनो, फ्रोंक्स जैसे मॉडल की डिमांड थोड़ कम रही। चलिए एक बार कंपनी की FY25 सेल्स पर नजर डालते हैं। FY25 में वैनगआर की 1,98,451 यूनिट, अर्टिगा की 1,90,972 यूनिट, ब्रेजा की 1,89,163 यूनिट, स्विफ्ट की 1,79,641 यूनिट, बलेनो की 1,67,161 यूनिट, फ्रोंक्स की 1,66,216 यूनिट,...