नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- देश के हैचबैक सेगमेंट में चूहे-बिल्ली का खेल लगातार देखने को मिल रहा है। खास बात ये है कि इस सेगमेंट में सिर्फ 3 ही मॉडल ऐसे हैं जो आपस में एक-दूसरे को चुनौती देते हैं। इस टक्कर के दौरान ये सेगमेंट के साथ दूसरे कई कारों पर भी भारी पड़ जाती है। अगस्त में भी ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, पिछले महीने हैचबैक सेगमेंट को टॉप करने का काम मारुति वैगनआर ने किया। ये देश की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। उसने स्विफ्ट और बलेनो के साथ टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, मारुति फ्रोंक्स और मारुति ईको को भी पीछे छोड़ दिया। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 578,500 रुपए है। चलिए एक बार देश की टॉप-10 कारों पर नजर डालते हैं।भारतीय वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन क...