नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- सितंबर 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रेनो (Renault) काफी शानदार रहा। सितंबर 2025 में रेनो ने अपनी बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। रेनो ट्राइबर (Renault Triber) की बिक्री में 33% की उछाल देखने को मिली। कंपनी ने कुल 4,265 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल सितंबर 2024 की 3,217 यूनिट्स से 33% अधिक है। मासिक आधार पर भी अगस्त 2025 की तुलना में 41% की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई 2025 से सितंबर 2025 के बीच रेनो ट्राइबर की बंपर डिमांड देखी गई। Q3 2025 में ट्राइबर (Triber) ने कुल बिक्री का 65% हिस्सा हथिया लिया। आइए इसके मॉडल्स की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिसरेनो (Renault) की टॉप-3 कारों का प्रदर्शन 1- कंपनी की जान रेनो ट्राइबर (Renau...