नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) इंडिया ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी कारों पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। रेनो की काइगर (Kiger) पर अभी ग्राहकों को भारी बचत का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि रेनो (Renault) अपनी रिलीव (Relive) स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत अतिरिक्त 35,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है, जो कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफर्स, एक्सचेंज और रेफरल बेनिफिट्स के अलावा है। आइए जरा विस्तार से इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल!रेनो काइगर पर 1.15 लाख की छूट रेनो (Renault) डीलरशिप पर कुछ प्री-फेसलिफ्ट (MY2025) काइगर का स्टॉक है, जिस पर अधिकतम 1.15 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट्स, कॉर्पोरेट और लॉयल्टी...