नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय ऑटो बाजार में SUV की धूम है, लेकिन MPV (मल्टी-पर्पज व्हीकल) सेगमेंट भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, जब बात सबसे किफायती MPV की आती है, तो रेनो ट्राइबर (Renault Triber) का नाम सबसे ऊपर आता है। ये फ्रेंच कार कंपनी की 7-सीटर कार है, जिसे हाल ही में नए डिजाइन और फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। ये कार ग्राहकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हो रही है। GST दरों में कटौती के बाद ट्राइबर (Triber) की कीमतें और भी आकर्षक हो गई हैं। अगर आप एक 7-सीटर, स्पेसियस और बजट-फ्रेंडली कार की तलाश में हैं, तो ट्राइबर (Triber) एक बेहतरीन विकल्प है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने इस SUV पर डिस्काउंट Rs.54000 बढ़ाया, अब पूरे Rs.2.10 लाख सस्ती मिल रहीरेनो ट्राइबर की कीमतें रेनो ट्राइबर की कीमतें ऊपर चार्ट में...