नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- फेस्टिव सीजन फ्रेंच ऑटोमेकर रेनो इंडिया के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अक्टूबर 2025 में कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 21% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है, जो रेनो के लिए हाल के महीनों में एक मजबूत वापसी का संकेत है। कंपनी ने अक्टूबर में 4,672 यूनिट्स की बिक्री की है। रेनो इंडिया ने अक्टूबर 2025 में 4,672 कारों की डीलर डिस्पैच की, जबकि अक्टूबर 2024 में यह आंकड़ा 3,861 यूनिट्स था, यानी कंपनी ने एक साल में लगभग 800 यूनिट्स की बढ़त हासिल की है, जो खास तौर पर नए ट्राइबर (Triber) और काइगर (Kiger) मॉडलों की जबरदस्त डिमांड की वजह से संभव हुआ। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ई-कार बेचने में ये कंपनी निकल गई बहुत आगे; MG, महिंद्रा, हुंडई आसपास भी नहीं रहीट्राइबर और काइगर बनीं बिक्री की स्टार रेनो की कॉम्पैक्...