नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- अक्टूबर 2025 रेनो के लिए काफी शानदार साबित हुआ। कंपनी ने इस महीने 4,672 यूनिट्स की बिक्री की और साल-दर-साल (YoY) आधार पर 21% की जोरदार ग्रोथ दर्ज की। यही नहीं सितंबर की तुलना में भी (MoM) रेनो की सेल्स 10% बढ़ीं। लेकिन, कहानी यहीं खत्म नहीं होती, असली गेमचेंजर रेनो ट्राइबर (Renault Triber) निकली, जिसने अकेले कंपनी की आधी से ज्यादा बिक्री अपने नाम कर ली। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने 39,506 कारों को बुलाया वापस, कंपनी ने इस मॉडल के लिए जारी किया रिकॉलरेनो की मार्केट पोजिशन भारतीय ऑटो बाजार में रेनो (Renault) 10वें स्थान पर रही। इसका मार्केट शेयर 1.1% (पिछले साल जितना ही) रहा। वहीं, निसान (Nissan) 12वें स्थान पर रही। इसका मार्केट शेयर गिरकर 0.6% (पिछले साल 0.8%) हो गया। रेनो की लाइ...