नई दिल्ली, जनवरी 14 -- टाटा मोटर्स की न्यू पंच SUV भारतीय बाजार में आ चुकी है। न्यू पंच को 6 ट्रिम में स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस में खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि इस नए मॉडल को भी भारत NCAP में सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। कंपनी ने इस नए मॉडल में कई शानदार फीचर्स को जोड़े हैं। इसके बेस वैरिएंट स्मार्ट की शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख रुपए है। ऐसे में आप इसके स्मार्ट वैरिएंट को 59 हजार रुपए का डाउन पेमेंट देकर 5 लाख के लोन पर खरीदते हैं, तब इसकी अलग-अलग इंटरेस्ट रेट पर मंथली EMI कितनी बनेगी, चलिए जानते हैं। हम यहां 5 लाख रुपए की 5 कंडीशन बता रहे हैं। ये कंडीशन लोन के इंटरेस्ट रेट और टेन्योर यानी टाइम को लेकर है। इसमें 8%, 8.5%, 9%, 9.5% और 10% का इंटरेस्ट रेट के साथ कैलकुलेशन शामिल है...