नई दिल्ली, जनवरी 13 -- टाटा मोटर्स ने अपनी न्यू पंच फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV के लॉन्च इवेंट में इसकी सेल्स से जुड़े नए आंकड़ों की जानकारी भी शेयर की। कंपनी के MD और CEO शैलेश चंद्रा ने बताया कि पंच की लॉन्च के बाद से अब तक 7 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इस शानदार आंकड़ें को इस कार ने महज 4 साल और 2 महीने में हासिल किया है। यानी हर महीने इसकी 14,000 यूनिट बिकीं। वहीं, हर दिन इसे 466 लोगों ने खरीदा। इस शानदार सेल्स के चलते कंपनी ने टाटा पंच को 'INDIA KI SUV' का नाम भी दे दिया। मौजूदा पंच की एक्स-शोरूम कीमतें 5.50 लाख रुपए से 9.24 लाख रुपए के बीच हैं।मौजूदा टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm ...