नई दिल्ली, जनवरी 3 -- भारत में माइक्रो SUV सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और कैलेंडर ईयर 2025 (CY 2025) में टाटा पंच (Tata Punch) इस सेगमेंट की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है। मजबूत डिजाइन, सेफ्टी और किफायती कीमत की बदौलत टाटा पंच (Tata Punch) ने पूरे साल में 1.73 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और माइक्रो SUV सेगमेंट में नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया। भारतीय बाजार में टाटा पंच (Tata Punch) की कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी होंगी मारुति की बजट कारें! प्री-बुकिंग वालों को इस कीमत पर मिलगी डिलीवरीक्यों टाटा पंच (Tata Punch) बनी लोगों की पहली पसंद? टाटा पंच (Tata Punch) की सबसे बड़ी ताकत इसका SUV-जैसा लुक है। कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद यह कार ऊंचा ग्राउंड क...