नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में मारुति वैन सबसे ऊपर है। इस कार को कई अलग-अलग सीटिंग ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 5.18 लाख से 6.60 लाख रुपए तक है। अक्टूबर में इसकी 13,537 यूनिट बिकी थीं। इस महीने यानी नवंबर में कंपनी इस कार पर 37,100 रुपए तक का डिसकाउंट भी दे रही है। ये डिस्काउंट ईको के पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन पर मिल रहा है। इस डिस्काउंट में 10,000 रुपए की नकद छूट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 2,100 रुपए तक के अन्य डिस्काउंट शामिल हैं।न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर ...