नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- मारुति सुजुकी इंडिया की अक्टूबर सेल्स की रिपोर्ट आ गई है। कंपनी ने पिछले महीने 2,20,894 यूनिट बेचीं। जो अक्टूबर 2023 में 2,06,434 यूनिट थी। कंपनी की इस सेल में इसकी वैन सेगमेंट की नंबर-1 कार ईको का भी अहम रोल रहा। दरअसल, ईको की 13,537 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 11,653 यूनिट बिकी थीं। ईको को 5-सीटर और 7-सीटर सेगमेंट में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसका कमर्शियली ज्यादा इस्तेमाल होता है। नए GST 2.0 के बाद इसकी कीमत में मैक्सिमम 59,700 रुपए तक की टैक्स कटौती हुई है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,66,500 रुपए थी, जो अब 48,400 रुपए की कटौती के साथ 5,18,100 रुपए हो गई है।न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर...