नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नए GST 2.0 के आने से मारुति कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आने की उम्मीद थी। हालांकि, सितंबर की सेल्स रिपोर्ट के देखने के बाद अभी तक ऐसा नहीं दिखा है। 22 सितंबर से लागू नए टैक्स स्लैब का फायदा मारुति से ज्यादा टाटा, महिंद्रा, हुंडई जैसी कंपनियों को हुआ है। वहीं, मारुति के कई मॉडल को ईयरली डिग्रोथ का भी सामना करना पड़ा। इस लिस्ट में उसकी ईको भी शामिल है। वैन कैटेगरी की ये कार वैसे तो अपने सेगमेंट में हमेशा ही नंबर-1 रहती है, लेकिन इस बार ये टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गई। दरअसल, ईको की सितंबर में 10,035 यूनिट बिकीं और ये टॉप-15 कारों की लिस्ट में 14वें नंबर पर रही। इस यूटिलिटी वैन को 5, 6 और 7 सीटर फॉर्मेट में खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इन 6 कारों पर ग्राहकों ने खर्च किए लाखों, सितंबर में टॉप-10 में शाम...