नई दिल्ली, जुलाई 12 -- UNO Minda share: शेयर बाजार में ऑटो कंपोनेंट और इक्युपमेंट से जुड़ी कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसी ही कंपनी यूएनओ मिंडा है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 12 साल में 17,700% का रिटर्न दिया है। यूएनओ मिंडा के शेयर की कीमत अगस्त 2013 में करीब 5 रुपये थी। बीते शुक्रवार को यह शेयर 1071 रुपये पर बंद हुआ। इस अवधि के दौरान इस शेयर का बोनस के बिना 1:1 और 2:1 के अनुपात में कारोबार हुआ है।शेयर की कीमत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर की कीमत 1097.95 रुपये तक पहुंच गई थी। शेयर की क्लोजिंग 2.38% गिरकर 1071.80 रुपये पर हुई। अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 768.10 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,252.85 रुपये है। यह शेयर के 52 हफ्त...