नई दिल्ली, जुलाई 6 -- अगर आप टाटा टियागो (Tata Tiago) या टाटा कर्व (Tata Curvv) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इन दो लोकप्रिय मॉडल्स की चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है, जहां टियागो (Tiago) एक किफायती हैचबैक है, वहीं कर्व (Curvv) कंपनी की नई प्रीमियम कूपे SUV है। आइए जानते हैं कि किस वैरिएंट पर कितना असर पड़ा है। यह भी पढ़ें- 7 समंदर पार मारुति का नाम रोशन करने वाली इस कार पर आया Rs.70000 का डिस्काउंट10,000 रुपये तक महंगी हुई टियागो टाटा टियागो (Tata Tiago) अपने बजट और माइलेज के लिए जानी जाती है। लेकिन, अब इसकी कीमतें कुछ वैरिएंट्स के लिए महंगी हो गई हैं। कंपनी ने जिनकी कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, उसमें XM पेट्रोल, XZ पेट्रोल / XZ+ पेट...