नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- भारतीय ग्राहकों के बीच 5 लाख रुपये के आसपास की कीमत वाली कारों की डिमांड जबरदस्त है। हालांकि, अब इस सेगमेंट में काफी कम ऑप्शन बच गए हैं। इसके बावजूद भी बीते महीने यानी मार्च, 2025 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ऑल्टो और एस-प्रेसो ने बिक्री में कमाल कर दिया। बता दें कि 5 लाख रुपये से कम कीमत वाली दोनों कारों ने मिलकर इस दौरान कुल 11,655 यूनिट कारों की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2024 में यह आंकड़ा 11,829 यूनिट था। आइए जानते हैं दोनों कारों के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार। यह भी पढ़ें- लोहालाट कार बनाने वाली इस कंपनी की चांदी, मार्च में हासिल की रिकॉर्ड बिक्रीमारुति सुजुकी ऑल्टो K10 पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 67bhp की अध...